Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsTraining for Horticulture Workers Under Birsa Green Village Scheme in Jharkhand

बागवानी सखी को बिरसा हरित ग्राम योजना के प्रति किया जागरूक

लिट्टीपाड़ा में बागवानी सखियों को बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी योजना में कार्य करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। बीपीओ मानिक दास ने योजना के क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी दी। लाभार्थियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Sat, 8 March 2025 09:25 AM
share Share
Follow Us on
बागवानी सखी को बिरसा हरित ग्राम योजना के प्रति किया जागरूक

लिट्टीपाड़ा। प्रखंड के जेएसएलपीएस के सभागार भवन में बागवानी सखी को बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी योजना स्थल पर कार्य करने के एवज में बागवानी सखी एप्प के माध्यम से मजदूरी भुगतान से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मे बीपीओ मानिक दास ने उपस्थित सभी बागवानी सखी को झारखंड सरकार की महत्वपूर्ण योजना बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत एक एकड़ एवं आधा एकड़ जमीन पर आम बागवानी योजना के क्रियान्वयन के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। सर्वप्रथम ग्रामसभा के माध्यम से वृक्षारोपण योजना के लाभूकों का चयन, पंचायत स्तर पर योजना की स्वीकृति साइनबोर्ड, गड्ढा खुदाई, घेराबंदी, सीपीटी, मिट्टी मे वर्मी कंपोस्ट खाद मिलाकर गड्ढे की भराई, आम एवं इमारती पौधारोपण, एइच टेका, थाली बनाना, जलकुंड निर्माण और नाडेप निर्माण कार्य के बारे मे विस्तारपूर्वक बताया गया। साथ ही बागवानी सखी को वृक्षारोपण योजनाओं मे टैग करके देख-रेख करने के बारे मे बताया गया। मौके पर बीपीएम जन्मजय बाउरी ने आम बागवानी से होनेवाले लाभ के बारे मे जानकारी दिया। बागवानी योजना को आजीविका के स्रोत के रूप मे लेने के लिए लाभुकों को प्रेरित करके आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अपने जमीन में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बागवानी योजना लेने के लिए सभी बागवानी सखी से अपील किया गया। मौके पर सेलेसटीना मुर्मू, बंटी रजक सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें