Hindi Newsझारखंड न्यूज़पाकुड़Tragic Accident at Tata Motors Workshop Claims Life of Driver Mahmood Ansari

हाइवा की चपेट में आने से एक चालक की मौत

अमड़ापाड़ा के छोटापहाड़पुर स्थित टाटा मोटर्स के वर्कशॉप में एक हाइवा की चपेट में आने से 35 वर्षीय चालक महमूद अंसारी की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की, जबकि पुलिस ने स्थिति को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Sun, 24 Nov 2024 01:18 AM
share Share

अमड़ापाड़ा। एसं थाना क्षेत्र के छोटापहाड़पुर स्थित टाटा मोटर्स के वर्कशॉप राजा ऑटोमोबाइल्स में हाइवा संख्या जेएच 16 जी 2634 की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बासकेन्द्री गांव के तेली टोला निवासी महमूद अंसारी (35) के रूप में हुई है। मृतक उक्त गाड़ी का ही चालक बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अनुप रौशन भेंगरा एवं परिजन घटनास्थल पहुच कर मामले की जानकारी ली। वहीं मृतक के बड़ा भाई अफजल अंसारी के मना करने के बावजूद मृतक का शव को ले जाने के लिए लोड जाम किया गया। लेकिन देखते ही देखते मृतक गांव के ग्रामीण पहुंच कर हो हंगामा करने लगे। वहीं पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अनुप रौशन भेंगरा सहित सुरक्षा बल के प्रयास से ग्रामीणों को समझाया गया। समय के साथ माहौल शांत हुआ। वहीं खबर लिखे जाने तक शव घटनास्थल पर ही था। इस क्रम में ग्रामीणों ने उचित मुआवजे की मांग किए जा रहे थे।

मृतक की तीन बच्चे है : घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे थे। शव को देखकर परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है। वहीं मृतक की शादी लिट्टीपाड़ा के बिचामहल गांव में हुई थी। पत्नी सहरुन बीबी के साथ तीन बच्चें भी घटनास्थल पर ही थे। जो कि क्रमशः महफिला खातून (14), शकीना खातुन (12), महबूब अंसारी (8) है। पत्नी को सता रही है कि अब तीन बच्चों का पालन-पोशन करने का चिंता सता रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें