एफसी पेप्सी बंगाल ने एफसी डूंगरीटोला को एक गोल से हराया
हिरणपुर। एसंएफसी पेप्सी बंगाल ने एफसी डूंगरीटोला को एक गोल से हरायाएफसी पेप्सी बंगाल ने एफसी डूंगरीटोला को एक गोल से हरायाएफसी पेप्सी बंगाल ने एफसी डू
हिरणपुर। एसं आदिवासी युवा क्लब पाडेरकोला के तत्वाधान में शुक्रवार को तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का शुभारंभ झामुमो नेता विकास साहा, धोवाडांगा मुखिया अन्थोनी सोरेन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। पहला मैच एफसी डूंगरीटोला एवं एफसी पेप्सी बंगाल के बीच खेला गया। जिसमें एफसी पेप्सी बंगाल एक गोल से विजयी हुई। खेल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विकास साहा ने कहा कि खिलाड़ी खेल से न केवल शरीर से बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ होता है। उन्होंने खेल को एकता का प्रतीक बताते हुए सभी खिलाड़ियों को खेल भावना एवं अनुशासन से खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ये भी कहा कि हेमंत सोरेन सरकार खिलाड़ियों के बेहतरी के कृत संकल्पित है। ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों को राष्ट्र पटल पर लाने का भी काफी प्रयास किया जा रहा है। मुखिया ने आयोजक कमेटी को प्रोत्साहित किया। मौके पर आदिवासी युवा क्लब के अध्यक्ष सुनील हांसदा, सचिव मानवेल हांसदा, कोषाध्यक्ष राम हांसदा, बाजो हेम्ब्रम, किरानी सोरेन, तेरेसा मरांडी, कृष्णा साहा मुख्य रूप से उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।