Hindi Newsझारखंड न्यूज़पाकुड़Thieves Strike Again at PM Shri Middle School in Pakur Valuable Equipment Stolen

बंद स्कूल से 11 कम्प्यूटर सेट, इन्वर्टर सहित लाखों की चोरी

पाकुड़। प्रतिनिधिपीएम श्री मध्य विद्यालय धनुषपूजा में एक बार फिर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। स्कूल में रखे अधिकतर सामान गायब हो गया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Wed, 18 Sep 2024 07:20 PM
share Share

पाकुड़। प्रतिनिधि पीएम श्री मध्य विद्यालय धनुषपूजा में एक बार फिर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। स्कूल में रखे अधिकतर सामान गायब हो गया है। कई पर्व को लेकर शनिवार से स्कूल बंद था। विद्यालय अवकाश के दिनों में करीब लाखों की सामग्री चोर उड़ा लिया। जबकि चौकीदार नियुक्ति को लेकर रविवार को विद्यालय में परीक्षा संपन्न हुई। उसके बाद सोमवार व मंगलवार को स्कूल बंद था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। प्रधानाध्यापिका मिताली खालको ने बताया कि बुधवार को जब विद्यालय पहुंची और ऑफिस का ताला खोला तो पाया की बिजली गुल है।

जिससे चेक करने के लिए उपरी मंजिल में लगे एमसीबी फ्यूज को देखने ऊपर गई तो देखा कि आईसीटी लैब का दरवाजा की कुंडी उखाड़ कर आईसीटी में रखे 11 कंप्यूटर सेट, प्रोजेक्टर, बैटरी, इन्वर्टर समेत कई कीमती समान की चोरी हुई। प्रधानाध्यापिका ने मामले की सूचना तत्काल शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अनिता पूरती घटना स्थल पहुंची और चोरी की घटना का जायजा लिया। उन्होंने इसकी सूचना नगर थाने को दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर थाना की पुलिस पहुंची और चोरी की घटना से संबंधित जानकारी लिया। इससे पहले भी इस विद्यालय में कई बार अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं, लेकिन अबतक चोर की गिरफ्तारी व पहचान नहीं हो पायी है। इसे लेकर प्रधाना ध्यापिका ने थाना में चोरी की घटना को लेकर लिखित आवेदन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख