सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं रामनवमी का पर्वः उपायुक्त
पाकुड़। प्रतिनिधिरामनवमी पर्व में विधि व्यवस्था के सफल संधारण को लेकर रविन्द्र भवन में उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने जिला स्तर

पाकुड़। प्रतिनिधि रामनवमी पर्व में विधि व्यवस्था के सफल संधारण को लेकर रविन्द्र भवन में उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। सौहार्दपूर्ण माहौल में रामनवमी का पर्व संपन्न कराने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि आप सभी जिला प्रशासन पूरी चुस्ती से अपने कर्तव्यों का निर्वह्न करें। नियमित फील्ड से अपने वरीय पदाधिकारियों को फीडबैक देते रहें। दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल में किसी भी तरह से संवादहीनता की स्थिति नहीं रहे, आपस में फोन नंबर साझा करें, आपसी समन्वय से कार्य करें। मजिस्ट्रेट जुलूस के साथ चलेंगे, जब तक वरीय पदाधिकारियों द्वारा आदेश नहीं दिया जाता तब तक प्रतिनियुक्ति स्थल से नहीं हटेंगे। विसर्जन घाटों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी जुलूस के विसर्जन का अपडेट कंट्रोल रूम में देते रहेंगे। बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने को कहा। किसी भी तरह की आपत्तिजनक, अश्लील गाने को बजाया नहीं जाएगा। सभी अखाड़ों की वीडियोग्राफी होगी, सोशल मीडिया पर सतत निगरानी होगी। संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी, ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी अलर्ट रहकर अपने दायित्वों का निर्वाहन करेंगे। जिला में कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या घटना पर तुरंत अपने वरीय पदाधिकारी के साथ कंट्रोल रूम को सूचित करेंगे। सभी थाना प्रभारी अपने सूत्रों को सक्रिय रखेंगे। ऐसे आयोजनों के सफल संचालन में आप सभी सक्षम हैं। पूर्व में भी अपनी प्रतिबद्धता दिखाते आए हैं, पूरा प्रशासन आप सभी के साथ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।