टीम भावना ने बनाया चुनाव कार्य में नंबर वन, सभी की उत्कृष्टता के लिए आभार: डीसी
पाकुड़ में विधानसभा चुनाव के सफल संचालन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनीष कुमार ने सभी अधिकारियों, कर्मियों और सुरक्षा बलों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि टीम भावना से बेहतर परिणाम मिले। 16 नवंबर...
पाकुड़, प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने विधानसभा चुनाव के सफल संचालन में सभी कर्मियों, पदाधिकारियों, सुरक्षा बलों को अपना शत-प्रतिशत योगदान के लिए धन्यवाद दिया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि टीम भावना ने दिया बेहतर परिणाम, आगे भी जारी रहेगा सिलसिला। मतदाता पर्ची वितरण, मतदान प्रतिशत, मतगणना, थीम बूथ सहित सभी कार्यों में जिला को नंबर वन रैंकिंग में रखने के लिए सभी बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक, प्रभारी, वरीय पदाधिकारी, एआरओ, आरओ, पंचायत कर्मी, सभी कोषांग का अभिवादन। उन्होंने कहा कि 16 नवम्बर को शहर में ऐतिहासिक वोट कार्निवल का आयोजन हुआ जिसमें आम सहित खास लोगों का सहयोग तथा चतरा से आये चुनाव कर्मियों एवं सभी सुरक्षा बलों को उत्कृष्टता के लिए विशेष धन्यवाद किया।
उपायुक्त ने सभी आरओ, आरओ की टीम, सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, कर्मचारियों, सहायक कर्मचारियों, बैंकरों, पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र बलों, सार्जेंट, होमगार्ड, चौकीदार, मेडकिल टीमों, शिक्षकों, स्कूल एचएम, मीडिया प्रतिनिधियों, एनआईसी, मतदान दल, तकनीकी टीम, सभी कोषांग, चेकनाका के एसएसटी, एफएसटी एवं पीएसयू,पर्यवेक्षक, उनके एलओ, सर्किट हाउस कर्मचारी, ड्राइवर, कंप्यूटर ऑपरेटर, स्वीप टीम, वाहन, डाक, कार्मिक, ईवीएम टीम, चुनाव, प्रशिक्षण कोषांग, पीआरडी तथा पंडाल कर्मियों सभी को धन्यवाद दिया। उपायुक्त ने प्रेक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रेक्षकों क पर्यवेक्षण में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ। इसके अलावा पूरे मतदान प्रक्रिया के दौरान सभी मीडिया के द्वारा किये गये सहयोग के लिए सभी मीडिया कर्मियों का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने आभार प्रकट किया है। साथ ही चुनाव के सभी प्रत्याशियों ने भी चुनावी प्रक्रिया को सम्पन्न करने में अपनी भागीदारी निभायी है। इन सबों के सहयोग से ही जिला प्रशासन ने भारत निर्वाचन आयोग के नियमों का अक्षरशः पालन करते हुए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ है। जिले के सभी 16 चेकपोस्ट फंक्शनल रहे। इस विधानसभा चुनाव में रिकार्ड 10 करोड़ का सीजर किया गया जो कि लोकसभा चुनाव 2024 से 45 गुना अधिक सीजर हुआ।
वहीं सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने पर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, जैप के जवान, पारा मिलिट्री फोर्स, मतदान कर्मी एवं निर्वाचन कार्य मे लगे सभी अधिकारियों व कर्मियों को भी धन्यवाद दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।