आवारा कुत्ते के काटने से बच्चा घायल
पाकुड़ में एक आवारा कुत्ते ने 5 वर्षीय अंकित शुक्ला के होंठ को नोच लिया। बच्चा अपने घर से किराने की दुकान जा रहा था जब यह हमला हुआ। परिजन उसे सदर अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे कोलकाता...
पाकुड़। आवारा कुत्ते ने 5 वर्षीय बच्चे का होंठ नोच कर खा गया। बच्चे का चाचा ने बताया कि गुरुवार सुबह अंकित शुक्ला अपने घर अन्नपूर्णा कालोनी से सुबह मोहल्ले में स्थित किराने की दुकान पेस्ट लाने गया था। पेस्ट लेकर घर लौटने के क्रम में गली में घूमते हुए आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। उसके होंठ नोच कर खा गया। घरवालों को जानकारी लगते ही आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल सोनाजोड़ी ईलाज के लिए ले गए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर एंटी रेबीज देकर उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन द्वारा बच्चे बेहतर इलाज के लिए कोलकाता के पीजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा बताया गया की इन्फेक्शन हो गया है। बच्चा इलाजरत है। वहीं डॉक्टर मनीष मरांडी ने बताया कि सर्द मौसम में कुत्ते आक्रमक हो जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।