पान मसाला लदा ट्रक को एसएसटी टीम ने जांच के दौरान पकड़ा
हिरणपुर। एसं हाटपाड़ा में 1952 से होती चली आ रही काल भैरव की पूजा हाटपाड़ा में 1952 से होती चली आ रही काल भैरव की पूजा
हिरणपुर। एसं थाना क्षेत्र अंतर्गत अंतरजिला दुलमी चेकपोस्ट से एक पान मसाला लदे ट्रक को एसएसटी की टीम ने जांच के दौरान जब्त किया है। जिसे हिरणपुर थाने की अभिरक्षा में रखा गया है। टीम ने ये कार्रवाई कागजात संदेह पाए जाने पर की है। मिली जानकारी के अनुसार चेकपोस्ट में तैनात एसएसटी टीम के साथ बुधवार अहले सुबह हिरणपुर थाना के एएसआई सुभजीत कुमार ने ट्रक संख्या एचआर55एके/3813 को जांच के लिए रोका। इस दौरान उसमें लगभग 4 से 5 लाख रुपये का पान मसाला पाया गया है। इस पर कागजात की जांच की गई तो पता चला कि इस पान मसाले को दिल्ली से किसी कुमार इंटरप्राइजेज नामक कंपनी से लोड कर भुवनेश्वर(उड़ीसा) विके ट्रेडिंग कंपनी के यहां ले जाया जा रहा है।
वहीं चालक से पूछताछ करने पर पता चला कि कुछ पान मसाला को दुमका के किसी दुकान में खाली कराया गया है। ओर बाकी बचे पान मसाला को बरहरवा की ओर ले जाया जा रहा था। कागजात में अलग रूट चार्ट रहने के कारण वाहन को जब्त कर जांच की जा रही है। गौरतलब हो कि इससे पूर्व भी जुलाई महीने में एक पान मसाला लदे वाहन को जब्त किया गया था। उस समय भी ऐसे ही रूट के मामले सामने आये थे। हांलाकि एवी चालान नहीं रहने के कारण केवल जुर्माना लगाया गया था। परंतु इस बार पुलिस इसके तह तक जाने की बात कर रही है। इस बाबत थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि जब्त पान मसाला लदे वाहन की जांच के लिए वाणिज्य कर विभाग को इसकी रिपोर्ट दी जाएगी। ये भी पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि दूसरे राज्य का चालान लेकर इसे झारखंड में कैसे सप्लाई दिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।