Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsSpecial Health Check-up Camp for Pregnant Women under PM Safe Motherhood Scheme

125 महिलाओं की स्वास्थ्य जांच

पाकुड़िया में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व बंदना योजना के तहत गर्भवती माताओं के लिए एक विशेष स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। लगभग 125 महिलाओं की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Fri, 9 May 2025 04:30 PM
share Share
Follow Us on
125 महिलाओं की स्वास्थ्य जांच

पाकुड़िया। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व बंदना योजना के तहत शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड की गर्भवती माताओं के लिए विशेष जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रखंड के विभिन्न गांवों से पहुंची लगभग 125 गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क संपूर्ण स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान चिकित्सक डॉ. प्रीतम कुमारी, डॉ. मंजर आलम एवं डॉ. गंगा शंकर साहा के साथ एएनएम बबीता कुमारी, अनिता एवं प्रभात दास ने गर्भवती महिलाओं का रक्तचाप, वजन, हीमोग्लोबिन, यूरिन, एचआईबी, शुगर, एलबोमिना आदि अन्य बीमारियों की जांच कर उन्हें आवश्यक दवा और जरूरी सलाह दिए। चिकित्सा प्रभारी डॉ. मंजर आलम ने बताया कि गर्भवती महिलाओं की जांचोपरांत आवश्यकतानुसार दवा, विटामिन, आयरन, केल्शियम व फोलिक एसिड का टेबलेट, कैल्शियम आदि दवा का मुफ्त में वितरण किया गया।

मौके पर चिकित्सक ने सबों को सरकारी अस्पताल में ही संस्थागत प्रसव कराने का निर्देश दिया। इस दौरान डॉ. प्रीतम कुमारी, डॉ. गंगा शंकर साह, डॉ. आलम मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें