Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsShops adorned in Pakudi s hot water fair

पाकुड़िया के गर्म पानी मेले में सजी दुकानें

प्रखंड के राजपोखर पंचायत अंतर्गत सिदपुर गर्म कुंड में मकर संक्रांति पर आयोजित होने वाले गर्म पानी मेले की तैयारियां लगभग अंतिम चरण में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Mon, 13 Jan 2020 12:46 AM
share Share
Follow Us on

प्रखंड के राजपोखर पंचायत अंतर्गत सिदपुर गर्म कुंड में मकर संक्रांति पर आयोजित होने वाले गर्म पानी मेले की तैयारियां लगभग अंतिम चरण में हैं।

प्रखंड के इस प्रसिद्ध मेले में पाकुड़िया प्रखंड सहित अन्य जिलों से भी आदिवासी साफाहोड़ धर्म गुरुओं के साथ-साथ उनके हजारों शिव भक्त मकर संक्रांति के दिन पवित्र जल कुंड में पहुंचेंगे और आस्था की डुबकी लगाकर अपने-अपने आराध्य देव की आराधना करेंगे। यहां लगने वाली मेले में मीना बाजार, विभिन्न तरह के तारामाची, संताली जात्रा, ओपेरा, सर्कस, बुगीबुगी डांस, रंग-बिरंगी मिठाइयों की दुकानें, लोहे एवं लकड़ी से बने सामानों की दुकानें सहित अन्य मनोरंजन के साधन की दुकानें सजने लगी है। मेला कमेटी सहित पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के इंतजाम किए जाने की तैयारी चल रही है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए मेला परिसर में जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की मांग मेला से पूर्व आयोजित शांति समिति की बैठक में प्रशासन से की गई है। वही भीड़ के मद्देनजर अग्निशमन वाहन, पानी टंकी द्वारा पेयजल सुविधा, प्राथमिक चिकित्सा शिविर आदि के इंतजाम में प्रशासन पूर्व से ही लगी है। हिन्दू समुदाय के लोगों द्वारा तिल, गुड़ से निर्मित मिष्टान्न एवं चूड़ा का लाड़ू, दही चूड़ा आदि की भी तैयारी में लोग जुट चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें