होली त्योहार व माहे रमजान को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं : एसडीपीओ
महेशपुर में एसडीपीओ विजय कुमार ने मासिक अपराध गोष्ठी में लंबित मामलों की समीक्षा की। उन्होंने होली और रमजान के दौरान सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया और थाना प्रभारीयों को चौकसी रखने के लिए कहा। होली पर...
महेशपुर। एसडीपीओ विजय कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी की। मासिक अपराध गोष्ठी में एसडीपीओ ने बारी-बारी से थानों के लंबित कांडों, यूडी से संबंधित लंबित कांडों, पूर्व से तथा विगत माह तक के सभी प्रकार के लंबित व प्रतिवेदित कांडों की समीक्षा करने के पश्चात उसके त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। गोष्ठी में मुख्य रूप से होली, रमजान एवं झारखंड व बंगाल बॉर्डर से सटे गांव में हो रही चोरी की घटना को लेकर विशेष रूप से थाना प्रभारीयों को चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया। थाना प्रभारीयों को भी अलर्ट मोड में रहने को कहा गया। एसडीपीओ ने बताया कि एक तरफ जहां मुसलमानों का रोजा चल रहा है। वहीं हिंदुओं का रंगों का पर्व होली भी है। उन्होंने सभी लोगों से अपील किया कि होली को लेकर किसी को भी जबरन रंग नहीं लगाए। सभी समुदाय के लोग आपसी सद्भावना के साथ अपने-अपने पर्व को मनाए। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि होली के दिन पुलिस बल के जवान सभी मस्जिदों के बाहर तैनात रहेंगे। मस्जिद एवं उसे गली में रंग खेलने की इजाजत नहीं होगी।
साथ ही होली के दिन अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बताया कि त्योहार को लेकर हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। आगामी आठ मार्च को थाना में होली को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में सभी समुदाय के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही एसडीपीओ ने सभी थाना प्रभारीयों को निर्देश दिया कि पश्चिम बंगाल एवं झारखंड सीमा में सटे गांव में चोरी की घटना एवं अफवाह को लेकर सभी लगातार गस्ती करें। लोगों से भी अपील किया कि कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़े तो इसकी जानकारी पुलिस को दे। कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में नहीं लेंगे। साथ ही अंतर्राज्यीय अपराधियों पर विशेष निगरानी रखने का सख्त निर्देश दिया। चेक पोस्ट पर लगातार गस्ती करने एवं संदिग्ध लोगों के ऊपर नजर रखने का निर्देश दिया। नियमित रूप से दिवा, संध्या और रात्रि गश्ती करने का निर्देश दिया। मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस निरीक्षक बाबूराम भगत, महेशपुर प्रभारी थाना प्रभारी अरबिंद राय, पाकुडिया थाना प्रभारी अमित कुमार, रद्दीपुर ओपी प्रभारी विवेक कुमार एवं अमड़ापाड़ा के एसआइ सन्नी सुप्रभात मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।