Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsSaty Sanatan Sanstha Meeting Decides Grand Celebrations for Mahashivratri and Holi

शिव बारात के स्वागत व होली मिलन समारोह के आयोजन पर चर्चा

पाकुड़ में सत्य सनातन संस्था की बैठक हुई, जिसमें महाशिवरात्रि पर हनुमान मंदिर में शिव बारातियों का भव्य स्वागत करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा, होली मिलन समारोह और 13 मार्च को होलिका दहन का...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Sun, 23 Feb 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
शिव बारात के स्वागत व होली मिलन समारोह के आयोजन पर चर्चा

पाकुड़, प्रतिनिधि। सत्य सनातन संस्था की बैठक रविवार को नगर के रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में अध्यक्ष रंजित कुमार चौबे के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति संस्था इस वर्ष भी महाशिवरात्रि में पुराना अस्पताल स्थित हनुमान मंदिर में शिव बारातियों का स्वागत भव्य रूप से किया जाएगा। जिसका सारा खर्च संस्था के सचिव चंदन प्रकाश करेंगे। संस्था इस बार भी सभी सतानियों के बीच होली मिलन समारोह मनाएगी। इसके अलावे 13 मार्च को नगर थाना के सामने रथ मेला मैदान में संध्या 05 बजे से 07 बजे तक पूरी भव्यता के साथ होलिका दहन का कार्यक्रम करेगा। साथ ही सर्वसम्मति के साथ यह भी निर्णय लिया गया कि संस्था हर स्थिति परिस्थिति में अपने सदस्यों के साथ तन, मन, धन से खड़ा था और खड़ा रहेगा। बैठक में कार्यकारिणी अध्यक्ष सागर चौधरी, जिला अध्यक्ष राहुल सिंह और प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रीतम सिंह यादव का इस्तीफा को स्वीकार किया गया। मौके पर उपाध्यक्ष गौतम कुमार, संयुक्त सचिव अजय भगत, जिला अध्यक्ष हर्ष भगत, मिंटू गिरी, हेमंत कुमार प्रीतम, साजन घोष, विशाल भगत, सत्यम भगत, रवि भगत, संदीप त्रिवेदी, सानू रजक, मुन्ना शर्मा, जनार्दन मालाकार, सत्यम कृष्णा उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें