अवैध शराब के साथ बिहार के चार युवक धराए
पाकुड़ में आरपीएफ ने गुरुवार रात चार युवकों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवकों में गणेश कुमार, राजीव कुमार, छोटू कुमार और संतोष कुमार शामिल हैं। हावड़ा गया एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच...
पाकुड़। आरपीएफ ने अवैध शराब की खेप के साथ गुरुवार की रात्रि चार युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान बिहार राज्य के मुंगेर निवासी 20 वर्षीय गणेश कुमार, भागलपुर निवासी राजीव कुमार 22 वर्ष, लखीसराय निवासी 22 वर्षीय छोटू कुमार तथा जमालपुर निवासी 31 वर्षीय संतोष कुमार के रूप में हुई है। इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की हावड़ा गया एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में दारू का खेप बंगाल से बिहार की ओर जा रहा है। इंस्पेक्टर द्वारा टीम गठित कर गुरूवार देर रात प्रभाकर चौधरी, हेड कांस्टेबल सूरज लामा, आशीष कुमार के साथ मिल कर पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर हावड़ा गया एक्सप्रेस ट्रेन के आते ही साधारण कोच नंबर ईआर 122495 डिब्बे की जांच की। जांच के क्रम में इन युवकों को संदिग्ध हरकत करते पाया गया। सख्ती बरतने पर मामले का खुलासा। जांच के क्रम में करीबन 91 लीटर बंगाल निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। जिसे बिहार के मुंगेर जिले ले जाने की फिराक में ये चारों थे। आरपीएफ टीम ने कब्जे में लेकर चार युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जब्त किए गए शराब की कीमत लगभग 70 हजार रुपए बताई जा रही है। छापेमारी टीम में रामपुरहाट व बर्द्धमान की टीम भी शामिल थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।