शराब की 23 बोतलों के साथ मुंगेर का युवक गिरफ्तार
पाकुड़ में आरपीएफ की टीम ने बिहार के मुंगेर निवासी नीरज कुमार निराला को विदेशी शराब की 23 बोतलों के साथ गिरफ्तार किया। नीरज रामपुरहाट स्टेशन पर संदिग्ध गतिविधियों के कारण पकड़ा गया। उसके पास से 5780...

पाकुड़, प्रतिनिधि। आरपीएफ की पाकुड़ व रामपुरहाट की टीम ने विदेशी शराब की विभिन्न ब्रांड की 23 बोतलों के साथ बिहार के एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान बिहार के मुंगेर के मंगल बाजार निवासी नीरज कुमार निराला के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार नीरज कुमार निराला एक भारी बैग के साथ रामपुरहाट स्टेशन पर 53403 रामपुरहाट-गया पैसेंजर ट्रेन में चढ़ा। कुछ लोगों ने उसकी गतिविधि को संदिग्ध देख कर इस की सूचना आरपीएफ को दी। ड्यूटी पर तैनात एएसआई प्रकाश नारायण और दिनेश कुमार वाली अपनी टीम के साथ तुरंत सक्रिय हो गए। सर्च करने के दौरान जैसे ही टीम ने उसकी हरकत पर प्रतिक्रिया की, उसने अपना बैग छुपा दिया।
पूछताछ के क्रम में उसने पहले टीम को गुमराह करने की कोशिश की। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने रामपुरहाट से बिहार शराब ले जाने की बात स्वीकार की। पाकुड़ में सहायता के लिए तुरंत आरपीएफ पाकुड़ को मामले की जानकारी दी गई। उसके पास शराब की बोतलों से भरा एक बैग था। ट्रेन 10:27 बजे पाकुड़ प्लेटफॉर्म नंबर 01 पर पहुंची, जहां एसआई संतोष कुमार ने अन्य जवानों के साथ मौजूद बैग की जांच की तो उसमें 23 बोतल बरामद हुई। बरामद बोतलों में 375 एमएल की इम्पीरियल ब्लू की छह बोतल, 180 एमएल की ब्रदर एंड कं. की सात बोतल व 180 एमएल की बी-7 की 10 बोतलें शामिल है। सभी जब्त शराब की बोतलें पश्चिम बंगाल निर्मित है। बता दें कि जब्त शराब की कीमत करीब 5780 रुपए है। जांच व आवश्यक पूछताछ के बाद आरपीएफ ने गिरफ्तार नीरज कुमार निराला व जब्त शराब उत्पाद विभाग को सौंप दिया। उत्पाद निरीक्षक विक्रम साव ने बताया पाकुड़-रामपुरहाट रेल पुलिस द्वारा शराब के साथ उक्त युवक को गिरफ्तार कर सुपुर्द किया गया है। उन्होंने बताया कि युवक झारखंड के रास्ते शराब को बिहार के मुंगेर ले जाने के फिराक में था। बताया कि युवक के खिलाफ थाना में कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने को कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।