15 दिसम्बर से लैम्प्सों में शुरू होगा धान अधिप्राप्ति
पाकुड़िया में धान अधिप्राप्ति 2024-25 की बैठक हुई। बीडीओ सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में किसानों को निर्देश दिया गया कि वे अपना निबंधन तुरंत कराएं। धान की खरीद 2400 रुपए प्रति क्विंटल की दर से होगी और...
पाकुड़िया। एसं किसानों की धान अधिप्राप्ति 2024-25 को लेकर गुरुवार को प्रखंड सभागार कक्ष में बीडीओ सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान उपस्थित प्रगतिशील किसान, कृषक मित्र, सभी लैंप्स सदस्यों आदि को बीसीओ मनोज गुप्ता द्वारा बताया गया कि प्रखंड में धन अधिप्राप्ति का शुभारंभ 15 दिसम्बर से किया जायेगा। इस बावत सबों को निर्देश दिया कि जो भी धान विक्रेता अभी तक अपना निबंधन नहीं कराए हैं वे अविलंब अपना निबंधन करवा लें। निबंधन हेतु किसान अपना आधार कार्ड, जमीन का रशीद, बैंक पासबुक सहित निबंधन फॉर्म भरकर अंचल कार्यालय में जमा करा दें। वहीं से उनका निबंधन हो जाएगा। सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष धान 2400 रुपए प्रति क्विंटल की दर से किसानों से ली जायेगी। इस बावत प्रखंड में तीन क्रय पाकुड़िया लैम्प्स, बन्नो ग्राम लैम्प्स और श्रीरामपुर लैंप्स खोला गया है। किसान अपनी सुविधानुसार इन तीनों लैम्प्स में से कहीं भी अपना धान बेच सकते हैं। मौके पर एमओ त्रिदीप शील, एटीएम ऑनल मरांडी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।