Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsRelief for Hirapur Residents Drainage Solutions and Road Clearing Initiated

अंतिम चरण में है प्रतिमा का सौंदर्यीकरण

हिरणपुर के लोगों को गंदे पानी और सड़क जाम की समस्या से राहत मिली है। सांसद विजय हांसदा के निर्देश पर जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने और नाली निर्माण का कार्य शुरू किया है। अब निविदा प्रक्रिया पूरी होने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Fri, 17 Jan 2025 04:49 PM
share Share
Follow Us on

हिरणपुर। सालों से राहगीर हिरणपुर बाजार स्थित मुख्य सड़क पर बह रहे गंदे पानी व सड़क जाम जैसी मुख्य समस्या से परेशान थे। इसी को देखते हुए झामुमो जिला संगठन प्रभारी अजीजुल इस्लाम ने सांसद विजय हांसदा से मिलकर इन समस्याओं से अवगत कराया था। जिसके बाद सांसद के निर्देश पर जिला प्रशासन ने पहले न केवल अतिक्रमण को हटाया। बल्कि दोनों छोर पर नाली बनाने की दिशा में भी युद्ध स्तर पर कार्य किया। नतीजा रहा कि अब दोनों छोर पर नाली के निर्माण के लिए निविदा भी निकाल दी गई है। निविदा प्रक्रिया पूरी होने पर दोनों छोर पर नाली का निर्माण भी शुरू कर दिया जाएगा। जिससे लोगों को सड़क पर बह रहे गंदे पानी से निजात मिलेगी। इसके अलावा अतिक्रमण के कारण बार-बार सड़क जाम की समस्या उतपन्न होती थी, जिसमें कमी आई है। इसके अलावा सुभाष चौक व रविंद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा का सौन्द्रीयकर्ण कार्य भी अब अंतिम चरण में है। प्रतिमा के रंग रोगन का कार्य भी कर दिया गया है। इनके सौंदर्यीकरण के लिए डीबीएल कॉल कंपनी द्वारा सीएसआर मद से लाखों रुपये खर्च किये जा रहे हैं। दोनों ही प्रतिमाओं की हालत बेहद खराब थी। जटिल हो चुके इस समस्या से निजात दिलाने के बाद लोगों ने सांसद का आभार व्यक्त किया है। स्थानीय लोगों में इस कार्य के प्रति ख़ुशी व्यापत है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें