Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsRailway Union Demands Repair of Coal and Stone Siding Vehicles in Pakur

ईआरएमसी ने की वाहन की स्थिति में सुधार की मांग

पाकुड़ में पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस ने परिचालन पर्यवेक्षक और स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कोयला और पत्थर साइडिंग के लिए उपलब्ध वाहनों की मरम्मत करने की मांग की गई है। एक वाहन हमेशा खराब...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Mon, 24 Feb 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
ईआरएमसी ने की वाहन की स्थिति में सुधार की मांग

पाकुड़, प्रतिनिधि। पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस पाकुड़ शाखा के प्रतिनिधियों ने परिचालन पर्यवेक्षक प्रतिवीक्षक पाकुड़ प्रवीण कुमार एवं स्टेशन प्रबंधक लखीराम हेम्ब्रम को एक ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में कोयला साइडिंग व पत्थर साइडिंग से पाकुड़ स्टेशन आने जाने के लिए उपलब्ध कराए गए वाहनों को दुरूस्त कराने की मांग की है। सौंपे ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि उपलब्ध कराए गए दो वाहनों में एक हमेशा खराब पड़ा रहता है। दूसरा वाहन भी अक्सर रास्ते में खराब हो जाता है, ऐसे में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सौंपे गए ज्ञापन को देखने के बाद प्रतिवीक्षक प्रवीण कुमार ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द इस समस्या को दूर किया जाएगा। मौके पर शाखा सदस्य गौरव कुमार, भोपाली कुमार यादव, संतोष कुमार, सुरेंद्र कुमार सिंह, नीरज ठाकुर, आशीष रंजन, सुरेश प्रसाद कुशवाहा, मो. नियाज अंसारी के अतिरिक्त अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें