देसी शराब के साथ एक टोटो जब्त
पाकुड़ के नगर थाना क्षेत्र में चापाडांगा रेलवे फाटक के निकट शुक्रवार को पुलिस ने एक टोटो से देशी शराब जब्त की। युवक टोटो की डिक्की में शराब की बोतलें भरकर ले जा रहा था। ग्रामीणों ने टोटो को रोकने की...

पाकुड़। नगर थाना क्षेत्र के चापाडांगा रेलवे फाटक के निकट से शुक्रवार को पुलिस देशी शराब के साथ एक टोटो जब्त किया है। जब्त किए गए शराब व टोटो को नगर थाना लाया गया है। जानकारी के अनुसार एक युवक टोटो की डिक्की में देशी शराब बोतल में भरकर एक युवक द्वारा ले जा रहा था। कुछ ग्रामीणों ने टोटो को रोकने की कोशिश किया। जबतक लोग कुछ समझ पाते युवक टोटो को छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने टोटो का जांच किया तो पाया कि दर्जनभर बोतल में देशी शराब भरा हुआ है। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी नगर थाना को दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर शराब व टोटो को जब्त करते हुए नगर थाना लाया है। जब्त किए गए टोटो चालक की पहचान करने में जूट गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।