Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsPolice Recover Floating Body in Ishakpur Village s Tohrai River

तोड़ाई नदी से तैरता एक व्यक्ति का शव पुलिस ने किया बरामद

पाकुड़ के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ईशाकपुर गांव की तोड़ाई नदी में सोमवार को एक तैरता शव बरामद हुआ है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों ने शव देख कर हो-हल्ला मचाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Tue, 6 May 2025 05:45 AM
share Share
Follow Us on
तोड़ाई नदी से तैरता एक व्यक्ति का शव पुलिस ने किया बरामद

पाकुड़। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ईशाकपुर गांव स्थित तोड़ाई नदी में पुलिस ने सोमवार को एक तैरता शव को बरामद किया है। बरामद शव की पहचान नहीं हो पायी है। जानकारी के अनुसार स्थानीय लोग नदी के ओर दोपहर के समय नहाने के लिए गया था। नहाने के दौरान देखा कि एक व्यक्ति का शव नदी में तैर रहा है। स्थानीय लोगों ने हो-हल्ला करने लगा। घटना पूरे गांव में आग की तरह फैल गया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लिया।

पुलिस घटना स्थल से शव को उठाकर अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर पुलिस शव की पहचान को लेकर सोशल मीडिया पर वायर किया, ताकि शव की पहचान हो सके। इधर मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पायी है। उसकी पहचान करायी जा रही है। पुलिस घटना को लेकर छानबीन कर रही है। शव देखकर लोग तरह-तरह के कर रहे सवाल... पाकुड़-तिलभीट्टा रेल लाइन के ईशाकपुर गांव स्थित तोड़ाई नदी में तैरता शव को पुलिस ने सोमवार को बरामद किया है। शव को देख कर लोग तरह-तरह के सवाल खड़ा कर रहे है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आखिर एक अज्ञात व्यक्ति का शव इतना दूर कैसे आया। स्थानीय लोगों का कहना है कि जबतक शव की पहचान नहीं होगी तबतक हादसा या फिर हत्या कह गयी है उसकी पुष्टी होना मुश्किल है। मृतक व्यक्ति के सर पर पट्टी बांधा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें