बालू लदा दो ट्रक्टर जब्त
महेशपुर। एसंबालू लदा दो ट्रक्टर जब्तबालू लदा दो ट्रक्टर जब्तबालू लदा दो ट्रक्टर जब्तबालू लदा दो ट्रक्टर जब्तबालू लदा दो ट्रक्टर जब्तबालू लदा दो ट्रक्ट
Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Sat, 8 March 2025 04:41 PM

महेशपुर। एसं सीओ संजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार शाम को पुलिस बूल के साथ अवैध बालू परिवहन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान सीओ ने महेशपुर-शहरग्राम मुख्य सड़क के देवपुर मिशन के पास अवैध तरीके से बिना माइनिंग चालान के बालू ले जा रहे, दो ट्रैक्टर को रोका चालक से बालू से संबंधित चालान की मांग करने पर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। जिसके बाद सीओ ने ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लेकर आया। साथ ही सीओ ने संबंधित ट्रैक्टर के मालिक एवं चालक के खिलाफ बिना माइनिंग चालान के बालू परिवहन करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।