Hindi Newsझारखंड न्यूज़पाकुड़Peaceful Assembly Elections ITBP Recognized for Contribution in Litti Para

चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले जवान को किया गया सम्मानित

लिट्टीपाड़ा में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। एसडीपीओ दयानंद आजाद ने आईटीबीपी के जवानों को सम्मानित किया और क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि चुनाव में सभी सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Sat, 23 Nov 2024 01:38 AM
share Share

लिट्टीपाड़ा। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर आए अर्धसैनिक बलों को एसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को एसडीपीओ दयानंद आजाद ने अर्धसैनिक बल आईटीबीपी के एसी/सीसीडी को प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया। थाना क्षेत्र के धरमपुर हाईस्कूल, लिट्टीपाड़ा हाईस्कूल परिसर में ठहरे आईटीबीपी के 602 सीसीओवाई बटालियन के जवानों को धन्यवाद दिया। एसडीपीओ ने कहा क्षेत्र में मतदान शांति पूर्वक सम्पन्न हो गया। शांतिपूर्ण मतदान के लिए क्षेत्र की मतदाता सहित सभी सुरक्षा बलों, पुलिस बल अर्द्ध सैनिक बल के जवानों का अहम भूमिका रहता है। इसको लेकर उन्होंने सभी को आभार और धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाने में आप सभी का सहयोग सराहनीय रहा। वहीं आईटीबीपी के एसी/सीसीडी हेमराज ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता का भरपूर सहयोग और प्यार मिला। क्षेत्र की जनता काफी सरल और मिलनसार है। मौके पर आईटीबीपी के इंस्पेक्टर के सिंह, थाना प्रभारी रंजन कुमार, ओपी प्रभारी बिनोद कुमार, एसके साहा उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें