शांतिपूर्ण व भाईचारे के साथ मनाएं होली का त्योहार: एसडीपीओ
महेशपुर में शनिवार को होली और रमजान के पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में एसडीपीओ विजय कुमार ने कहा कि रमजान में मस्जिदों और होली के दौरान संवेदनशील स्थानों पर निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने...

महेशपुर। शनिवार को होली पर्व मनाने और रमजान महीने को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीपीओ विजय कुमार की अध्यक्षता में की गई। वहीं रद्दीपुर ओपी में भी ओपी प्रभारी विवेक कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव एवं सीओ संजय कुमार सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित थे। एसडीपीओ ने कहा कि रमजान महीने में सभी मस्जिद और होली के दौरान संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। सभी अभिभावक अपने बच्चों को नशे और स्पीड बाइक राइडिंग पर कंट्रोल कर रखें। होली का पर्व आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाया जाए। जिस किसी को रंग से परहेज है वहां पर जबरदस्ती एक-दूसरे पर रंग ना डाला जाए। किसी के भावना के साथ खिलवाड़ न किया जाए। होली के दो दिन पहले शराब की दुकानें बंद रखी जाएगी। सभी को शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाये जाने की अपील की गई। सोशल मीडिया पर यदि किसी तरह की झूठी खबर या अफवाह फैलाई जाती है तो अविलंब इसकी सूचना नजदीकी थाना या प्रशासनिक पदाधिकारियों को देने की बात कही गई। सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। बैठक के पश्चात अधिकारियों ने उपस्थित सभी समुदाय के गणमान्य लोगों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामना भी दिया। मौके पर प्रभारी थाना प्रभारी अरविंद राय, रोहित भंडारी, दिनेश प्रसाद, सोहराब खान, नरेन साहा, अमित अग्रवाल, राहुल मिश्रा, पूलक घोष, शुभम भगत, रोहित यादव, विजय भंडारी, पप्पू अंसारी, सद्दाम हुसैन मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।