नौ दिवसीय रामकथा आज से शुरू
पाकुड़ में बिजली कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन सोमवार से शुरू होगा। आचार्य विकास ने बताया कि कथा 13 जनवरी को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगी और 21 जनवरी को पूर्ण आहुति एवं...
पाकुड़। बिजली कॉलोनी स्थित शिव मंदिर के परांगन में नौ दिवसीय श्रीराम कथा का शुरुआत सोमवार से होने जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए निवेदक आचार्य विकास ने बताया कि नव दिवसीय संगीत में श्रीराम कथा ज्ञान महायज्ञ का भव्य आयोजन 13 जनवरी को कलश यात्रा के साथ शुरू होगा। कथा का समय 3:00 बजे से 7:00 बजे तक का है। पूर्ण आहुति, हवन एवं प्रसाद वितरण के साथ 21 जनवरी को श्रीराम कथा का समापन होगा। जिसको लेकर सारी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। भक्तों की बैठने के लिए पंडाल निर्माण हो चुका है। कथा व्यास के रूप में श्रीधाम अयोध्या से अंतरराष्ट्रीय व्यास पारसमणी जी श्री राम कथा वाचन करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।