Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsMysterious Death of Cow and Calves Raises Alarm in Hirapur

एक गाय व दो बछड़े की हुई मौत

हिरणपुर। एसंएक गाय व दो बछड़े की हुई मौतएक गाय व दो बछड़े की हुई मौतएक गाय व दो बछड़े की हुई मौतएक गाय व दो बछड़े की हुई मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Wed, 20 Nov 2024 01:00 AM
share Share
Follow Us on

हिरणपुर। एसं बरमसिया निवासी एक व्यक्ति का एक गाय व दो बछड़े का एक ही समय में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार बरमसिया निवासी सजाउल शेख रोजाना की तरह सोमवार शाम को घर के बाहर बंधे मवेशियों को तालाब से पानी पिलाकर घर ले गए। घर पहुंचने के बाद एक गाय व दो बछड़ों की एक के बाद एक करके अचानक से मौत होने लगी। सजाउल शेख ने जहर देकर गायों को मारने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि गाय गर्भवती थी। ऐसे में मामले की जांच होनी चाहिए। उनका कहना है कि अचानक हुई मवेशियों की मौत से उन्हें काफी आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है। इस बाबत थाना प्रभारी नवीन कुमार से पूछे जाने पर बताया कि मामले की जानकारी नहीं हैं, अगर शिकायत आती है तो मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें