Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsMurder of Elderly Woman in Hirapur Two Arrested for Dumping Body in Well

वृद्ध महिला की हत्या मामले में पुलिस ने दो को भेजा जेल

हिरणपुर के बड़ा बलरामपुर गांव में 69 वर्षीय वृद्धा मेलचो मरांडी की हत्या कर शव को कुएं में फेंकने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतका के पुत्र सोम टुडू की शिकायत पर मामला दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Thu, 7 Nov 2024 01:48 AM
share Share
Follow Us on

हिरणपुर। थाना क्षेत्र के बड़ा बलरामपुर गांव में एक वृद्ध महिला की हत्या कर शव को कुएं में फेंकने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मृतक के पुत्र सोम टुडू के लिखित शिकायत पर हिरणपुर थाना में केस दर्ज किया गया है। जिसमें सोम टुडू ने उल्लेख किया है की बीते 19 अक्टूबर को मेरी मां मेलचो मरांडी(69) को मेरे पड़ोसी बाबुधन टुडू अपने घर बुलाकर ले गए। जहां बाबुधन ने अपने परिजनों एवं मेरी मां के साथ मिलकर रात का भोजन किया। जब रात को मैंने मेरे मां के घर आने की बात कही तो उसने बताया कि मेरी मां उसी के घर मे सो गई है। सुबह होने पर जब मेरी मां के बारे पूछा तो बाबुधन ने बताया कि वो अपने रिश्तेदार के घर गई है। रिश्तेदार के यहां खोजबीन करने पर भी जब मां का पता नहीं चला तो हिरणपुर थाना में गुमशुदगी की शिकायत की। जिसपर पुलिस ने बाबुधन टुडू एवं उसकी पत्नी मनलो मुर्मू को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। जिसपर उन्होंने कबूल किया कि मेरी मां की हत्या कर शव को घर के पीछे एक कुएं में फेंक दिया है। जिसे पुलिस ने बीते सोमवार को बरामद किया। मामले में पुलिस ने थाना कांड सं 63/24 में विभिन्न धाराओं में केस कर बाबुधन टुडू एवं उसकी पत्नी को जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें