क्षेत्र में किए जाने कार्य में तेजी लाएं एएनएम: डॉ. सुनील
महेशपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डा. सुनील कुमार किस्कू की अध्यक्षता में मासिक बैठक हुई। इसमें सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में एनसीडी जांच, महिला बंध्याकरण, ओपीडी, एएनसी जांच...

महेशपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में शनिवार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुनील कुमार किस्कू की अध्यक्षता में मासिक बैठक की गई। बैठक में सभी सीएचओ, एएनएम और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में सर्वप्रथम विगत माह किए गए कार्य की समीक्षा की गई। बैठक में एनसीडी जांच, महिला बंध्याकरण, ओपीडी, एएनसी जांच, टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान धीमी प्रगति वाले एएनएम को सुधार लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि गर्मी का सीजन आने वाला है, अपने-अपने क्षेत्र में डायरिया, मलेरिया, टाइफाइड वाले रोगियों को तुरंत प्राथमिक उपचार कर अस्पताल भेजना सुनिश्चित करें। बताया कि अगर किसी मरीज को दो सप्ताह से खांसी हो तो अवश्य टीबी जांच के लिए अस्पताल भेजें। साथी छिड़काव कार्य को लेकर भी सभी को जानकारी दी गई। मौके पर शैलेश कुमार, जगन्नाथ कुमार, मनीष कुमार मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।