Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsMass Deworming Program to Eliminate Lymphatic Filariasis in Pakurdiya

पाकुड़िया के 89 प्रतिशत लोगों ने खायी फाइलेरिया रोधी दवा

पाकुड़िया में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए एमडीए-आईडीए कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य कर्मियों ने स्कूल के 526 बच्चों को दवा दी। चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड में 1,12,962 लोगों को दवा खिलाने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Sun, 23 Feb 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
पाकुड़िया के 89 प्रतिशत लोगों ने खायी फाइलेरिया रोधी दवा

पाकुड़िया, एक संवाददाता। प्रखंड में फाइलेरिया उन्मूलन के तहत चलाए जा रहे एमडीए-आईडीए कार्यक्रम को लेकर शानिवार को स्वास्थ्य कर्मियों एवं पर्यवेक्षकों ने स्कूली बच्चों को दवा खिलायी। शनिवार को प्लस टू उच्च विद्यालय फूलझंझरी में 250, शिशु मंदिर विद्यालय में 150, चौकीशाल उच्च विद्यालय में 126 छात्रों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई गई। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भरत भूषण भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड में 112962 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया था। अब तक एक लाख लोगों को यानि 89 प्रतिशत लोगों को दवा खिलाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया की दवा का कोई साइड इफेक्ट नहीं है बस इसे खाली पेट में नहीं खाना है।

उन्होंने मौजूद लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि फाइलेरिया की दवा दो वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को खाना है। फाइलेरिया एक वेक्टर जनित ऐसी बीमारी है जिसकी वजह से प्रभावित अंगों जैसे हाथ,पांव का फूलना तथा हाइड्रोसील होता है। इसीलिए बीमारी होने से पूर्व ही सभी योग्य लाभुकों को डीईसी की गोली, अल्बेंडाजोल उम्र के अनुसार एवं आईवरमैक्टिन की दवा ऊंचाई के अनुसार साल में एक बार जरूर सेवन करना चाहिए। मौके पर डॉ. मंजर आलम, एमपीडब्ल्यू प्रभात दास सहित आंगनबाड़ी सेविका, स्वास्थ्य सहिया सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें