Hindi Newsझारखंड न्यूज़पाकुड़Maheshpur Police Commends Central Forces for Peaceful Elections

जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

महेशपुर थाना क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय बल के जवानों की तैनाती की गई थी। जवानों ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराया। थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Sat, 23 Nov 2024 01:31 AM
share Share

महेशपुर। महेशपुर थाना क्षेत्र में विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय बल के जवानों की तैनाती विभिन्न बूथों और चेकपोस्टों पर की गई थी। चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जवानों ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण भाव के साथ चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराया। गुरुवार शाम को महेशपुर थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात ने इन जवानों की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनकी विदाई दी। केंद्रीय बल के जवानों की तैनाती से क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल मजबूत हुआ था। जिससे चुनाव प्रक्रिया बिना किसी अव्यवस्था के संपन्न हुई। थाना प्रभारी ने जवानों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके योगदान के कारण ही चुनाव शांतिपूर्वक और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सका। इस अवसर पर सीआईएसएफ जवानों ने भी थाना प्रभारी और स्थानीय पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें