322 गांवों में ग्राम स्तर पर सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब गठन पर चर्चा
महेशपुर में प्रशासन दिवस पर बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिला खेलकूद पदाधिकारी राहुल कुमार ने 322 गांवों में सिद्धो कान्हू युवा खेल क्लब के गठन के लिए निबंधन की जानकारी दी।...
महेशपुर। प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रशासन दिवस के अवसर पर बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रुप से जिला खेलकूद पदाधिकारी राहुल कुमार उपस्थित थे। बैठक में मुख्य रुप से प्रखंड के कुल 322 गांवों में ग्राम स्तर पर सिद्धो कान्हू युवा खेल क्लब के गठन को लेकर निबंधन कराने से संबंधित विशेष रूप से जानकारी जिला खेलकूद पदाधिकारी राहुल कुमार ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों, कर्मियों तथा पंचायत प्रतिनिधियों को दी। बीडीओ ने आदर्श ग्राम योजना में संबंधित पथरिया पंचायत के पथरिया गांव का सर्वे कर प्रतिवेदन तैयार करने एवं सांसद आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत जयनगरा पंचायत के जयनगरा गांव में क्रियान्वित कि जा रही योजनाओं का सर्वे करने से संबंधित विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर जानकारी दी। बीडीओ ने उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मियों को निर्देश दिया कि आपस में समन्वय स्थापित कर प्रतिवेदन तैयार करने का कार्य करेंगे। बैठक में अन्य विषयों पर भी चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिया गया। मौके पर बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल, बीपीओ रिजवान फारुकी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. कलीमुद्दीन अंसारी, प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी फाकरे आजम, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बाबूराम मुर्मू, प्रभारी अंचल निरीक्षक उपेंद्र कुमार यादव उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।