Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsMaha Shivratri Celebrated with Nine-Day Maharudra Yajna at 1008 Boodha Baba Maheshwar Nath Temple

बूढ़ा बाबा महेश्वरनाथ शिवमंदिर में नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ प्रारंभ

-वैदिक मंत्रोच्चार से गूंजा महेश्वरनाथ का मंदिर....बूढ़ा बाबा महेश्वरनाथ शिवमंदिर में नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ प्रारंभबूढ़ा बाबा महेश्वरनाथ शिवमंदिर मे

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Mon, 24 Feb 2025 05:22 PM
share Share
Follow Us on
बूढ़ा बाबा महेश्वरनाथ शिवमंदिर में नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ प्रारंभ

प्रखंड मुख्यालय के हाटपाड़ा स्थित 1008 बूढ़ा बाबा महेश्वरनाथ शिवमंदिर में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर आयोजित नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था प्रदेश प्रभारी पश्चिम बंगाल के पंडित दुलाल पांडेय की उपस्थिति में विधिवत रुप से पूजा-पाठ कर अग्नि प्रकट कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पंडित दुलाल पांडेय के अलावे अयोध्या के पुरोहित राहुल पांडेय, आचार्य अनिल उपाध्याय, सुरेश पांडेय, कटिहार के राजा पांडेय, शिवप्रकाश ओझा, सोनू पांडेय, हीरालाल मिश्रा, कूंज बिहारी पांडेय, चेन्नई के दिग्विजय उपाध्याय, बक्सर के अनिल कुमार चौबे ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महारुद्र यज्ञ में हवन कार्य प्रारंभ कराया। मौके पर यजमान नेपाली चौधरी सह पत्नी, बास्की तिवारी सह पत्नी, गौतम सिंह सह पत्नी, गोविंद झा सह पत्नी सहित काफी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु यज्ञ के हवन मंडप के निकट मौजूद थे। बूढ़ा बाबा महेश्वरनाथ शिवमंदिर पूजा कमेटी के राजेंद्र प्रसाद भगत, गोपाल प्रसाद भगत, मित्तन दास, निर्मल साह, विष्णु भगत उर्फ गुड्डू भगत, बिट्टू भगत, नारायण राय, बोंगा यादव उर्फ शिवशंकर यादव, अरविंद यादव, अनिकेत सिंह सहित अन्य सभी सदस्य मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा उपलब्ध कराने में सक्रिय रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें