Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsLegal Empowerment Training Program for Para Legal Volunteers in Pakur

पैरा लीगल वॉलेंटियर्स को कार्य कौशल बढ़ाने की दी जानकारी

पाकुड़ में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में पीएलवी कैपेसिटी बिल्डिंग और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सचिव रूपा बंदना किरो ने पैरा लीगल वॉलेंटियर्स को कानूनी जानकारी दी और उनके कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Fri, 25 April 2025 03:42 PM
share Share
Follow Us on
पैरा लीगल वॉलेंटियर्स को कार्य कौशल बढ़ाने की दी जानकारी

पाकुड़। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शेषनाथ सिंह के निर्देश पर डालसा सचिव रूपा बंदना किरो की उपस्थिति में पीएलवी कैपेसिटी बिल्डिंग सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में कार्य कर रहे सभी पीएलवी के कार्य की समीक्षा की गई। सचिव रूपा बंदना किरो ने सभी उपस्थित पैरा लीगल वॉलेंटियर्स को उनके कार्य कौशल को बढ़ाने को लेकर कई कानूनी जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान पैरा लीगल वॉलेंटियर्स को कानूनी तौर पर सशक्त बनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण कानूनी जानकारी देते हुए कार्य को बेहतर करने को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर उपस्थित लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ सुबोध कुमार दफादर, डिप्टी चीफ मो. नुकूमुद्दीन शेख, सहायक गंगाराम टुडू ने मौलिक अधिकार और मौलिक कर्तव्य पर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही मौलिक अधिकार के हनन से संबंधित कई महत्वपूर्ण कानूनी बिंदुओं पर पैरा लीगल वॉलेंटियर्स को जागरूक किया गया। कार्य क्षेत्रों में कोई परेशानी होती हो तो जिला विधिक सेवा प्राधिकार से तुरंत संपर्क कर समस्या का निदान कराने को लेकर निर्देश दिया गया। मौके पर पीएलवी पिंकी मंडल, ज्योति कुमारी, रानी साहा, सुजाता घोष, जयंती कुमारी, प्रियंका हेंब्रम, मोलिता कुमारी, मल्लिका सरकार,जयंती टुडू, मिरु बेसरा, काहू हांसदा, पिंटू मरांडी, मनोज सोरेन, मैनुल शेख, एजारुल शेख, याकूब अली, चन्दन रविदास उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें