पीएलवी प्रशिक्षण सह ओरिएंटेशन कार्यक्रम
पाकुड़ में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में पीएलवी प्रशिक्षण सह ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। सचिव अजय कुमार गुड़िया ने पीएलवी के कार्य की समीक्षा की और कानूनी लाभ दिलाने के लिए दिशा...
पाकुड़। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शेष नाथ सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को डालसा सचिव अजय कुमार गुड़िया की अध्यक्षता में पीएलवी प्रशिक्षण सह ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में सचिव अजय कुमार गुड़िया ने सभी पीएलवी के कार्य की समीक्षा की गई। उपस्थित पीएलवी को कार्य से संबंधित अपने-अपने क्षेत्र में जागरूकता फैलाकर कानूनी लाभ दिलाने को लेकर कई दिशा निर्देश दी गई। दूर दराज के ग्रामीणों को कानून की जानकारी प्रदान कर कानूनी तौर पर सशक्त बनाने, जरूरतमंद योग्य को जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मिलने वाली नि:शुल्क कानूनी सहायता प्रदान करवाने को लेकर कार्य को निष्ठापूर्वक करने की दिशा निर्देश दी गई। मौके पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ सुबोध कुमार दफादार, डिप्टी चीफ मो. नुकुमुद्दिन शेख मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।