कालाजार टीम ने भीविडी के कार्यों का किया निरीक्षण
पाकुड़िया में एसं राज्य कालाजार सलाहकार टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। डॉ. मोहम्मद अंजुम इकबाल और अंकित कुमार ने भीवीडी कार्यों की समीक्षा की और चिकित्सकों को दिशा निर्देश दिए।...
पाकुड़िया। एसं राज्य कालाजार सलाहकार टीम के सदस्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर मौजूद सभी आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान राज्य कालाजार सलाहकार डॉ. मोहम्मद अंजुम इकबाल एवं भीवीडी सलाहकार अंकित कुमार ने प्रखंड में चल रहे भीविडी कार्यों का निरीक्षण कर सफल क्रियान्वयन हेतु मौजूद चिकित्सक डॉ. मंजर आलम, डॉ. गंगा शंकर साहा एवं अन्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थित प्रयोगशाला में माइक्रोस्कोप, स्लाइड और ओपीडी रजिस्टर में बुखार के मरीजों की कूल संख्या एवं फार्मेसी में मौजूद सभी दवाओं की जानकारी ली। साथ ही अस्पताल में मौजूद प्रधान सहायक नित्य कुमार पाल से टीम एचआर का पूरा विवरण भी लिया गया। मौके पर संजय मुर्मू, अटल बिहारी, नित्य कुमार पाल मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।