नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का कार्यकाताओं ने किया स्वागत
पाकुड़। प्रतिनिधिनवनियुक्त जिला अध्यक्ष का कार्यकाताओं ने किया स्वागतनवनियुक्त जिला अध्यक्ष का कार्यकाताओं ने किया स्वागतनवनियुक्त जिला अध्यक्ष का कार्

नवनियुक्त झामुमो जिला अध्यक्ष अजीजुल इस्लाम का मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर झामुमो कार्यकाताओं द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान शिबू सोरेन जिंदाबाद, हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए। बीते सोमवार को ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने नई जिला सामिति की घोषणा की है। लंबे समय से पार्टी में रहे अजीजुल इस्लाम को इस बार जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। सामिति की सूची में उपाध्यक्ष पद पर हरिवंश चौबे व समद अली के नाम पर मुहर लगी है। जिला सचिव के रूप में माईकल मुर्मु के नाम पर सहमति बनी है। जबकि कोषाध्यक्ष के रुप में बाबुधन मुर्मु की घोषणा हुई है। नए जिला सामिति के नामों की घोषणा के बाद पूरे जिले के कार्यकाताओं में खुशी है। इसे लेकर प्रखंड अध्यक्ष इशहाक अंसारी, सुनील टुडु, मुसलुद्दीन अंसारी, मोतिन अंसारी, मुक्तारूल शेख सहित सभी कार्यकर्ताओं ने भी खुशी जाहिर करते हुए नए जिला अध्यक्ष सहित सामिति के अन्य सदस्य को बधाई दी है। गौरतलब हो कि अजीजुल इस्लाम ने पूर्व में प्रखंड संगठन सचिव, जिला उपाध्यक्ष, जिला संगठन प्रभारी, जिला चुनाव प्रभारी, जिला संयोजक मंडली के प्रमुख सहित अन्य दायित्वों को सफलता पूर्वक निर्वहन किया है। नई सामिति की घोषणा के बाद अजीजुल इस्लाम ने भी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि संगठन ने जिस उद्देश्य से उन्हें ये जिम्मेदारी दी है, उसे वो सभी कार्यकाताओं को साथ लेकर पूरा करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।