कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ व पूंजी हैं: पंकज
पाकुड़। प्रतिनिधिलड्डूबाबू आम बागान में रविवार को झामुमो पार्टी की ओर से सम्मान समारोह सह आभार सभा का आयोजन किया गया। जहां विगत विधानसभा चुनाव में म
पाकुड़। प्रतिनिधि लड्डूबाबू आम बागान में रविवार को झामुमो पार्टी की ओर से सम्मान समारोह सह आभार सभा का आयोजन किया गया। जहां विगत विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड बहुमत दिलाने में अहम रोल निभाने वाले सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा शामिल हुए। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता सह लिट्टीपाड़ा से विधायक हेमलाल मुर्मू शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता व मंच संचालन झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा का स्वागत जिलाध्यक्ष श्याम यादव, जिला संगठन प्रभारी अजीजुल ईस्लाम, जिला उपाध्यक्ष हाजी समद अली व जिला सचिव सुलेमान बास्की ने बुके देकर किया। केंद्रीय सचिव ने अपने संबोधन में कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ व पूंजी है। पार्टी कार्यकर्ताओं के मेहनत के कारण ही आज राज्य में हमारी महा गठबंधन की सरकार बनी है। कार्यकर्ताओं के कठिन संघर्ष के परिणामस्वरूप आज राज्य में हमारे लोकप्रिय नेता हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने है। इसलिये मैं आप सभी कार्यकर्ताओं को भी आस्वस्त करता हूँ कि कार्यकर्ताओं की अगर कोई शिकायत है तो क्षेत्रीय सांसद व विधायक उसका समाधान निश्चित तौर पर करने का काम करेंगे।
कार्यक्रम को केंद्रीय प्रवक्ता सह लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विगत चुनाव में आप सभी कार्यकर्ताओं ने जी तोड़ मेहनत कर मुझे जिताने का काम किया उसके लिए मैं आप सभी के प्रति आभार प्रकट करता हूँ। साथ ही आप सभी कार्यकर्ताओं से अपील है कि राज्य सरकार की जनकल्याण की सभी योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए आम जनमानस तक उन योजनाओं का लाभ दिलाने का काम करे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।