Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsJharkhand Education Department Prepares for 2025 Matric and Intermediate Exams

मैट्रिक में 11944 व इंटर में 6703 छात्र-छात्राएं देंगे परीक्षा

-परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग तैयारी में जूटे...मैट्रिक में 11944 व इंटर में 6703 छात्र-छात्राएं देंगे परीक्षामैट्रिक में 11944 व इंटर में 6703 छात्र-

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Mon, 13 Jan 2025 07:10 PM
share Share
Follow Us on

झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की ओर से आयोजित होने वाली संभावित तिथि को देखते हुए मैट्रिक-इंटर की परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग अभी से ही अपनी तैयारी में जूट गए है। 2025 में होने वाले परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी की जा रही है। विभाग की ओर से मैट्रिक व इंटर परीक्षा के लिए केंद्र का चयन भी कर लिया गया है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले से इस बार मैट्रिक परीक्षा के लिए 21 केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर 11 हजार 944 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। वहीं इंटर की परीक्षा को लेकर 10 केंद्रों का चयन किया गया है। 06 हजार 703 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसमें कला संकाय के 4569, विज्ञान संकाय 872 व वाणिज्य संकाय में 145 छात्र छात्राएं शामिल हैं। विभाग की मानें तो सभी परीक्षा केंद्राधीक्षकों को जरूरी उपकरण, सीसीटीवी कैमरा, पानी, बिजली सहित अन्य सुविधा जल्द मुहैया कराए जाने की दिशा में भी पहल की गयी है, ताकि छात्र-छात्राओं को परीक्षा के दौरान किसी भी तरह का परेशानी नहीं हो।

परीक्षा को लेकर प्रधानाध्यापकों को भी मिला निर्देश...

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा को लेकर पूर्व में चयनित केंद्रों के प्रधानाध्यापक को खराब पड़े सीसीटीवी कैमरे को दुरूस्त कराए जाने का निर्देश दिया गया है। ताकि केंद्राधीक्षक सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से सभी परीक्षा हॉल का जायजा ले सकेंगे। इसके अलावे परीक्षा हॉल में छात्रों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। पानी की समस्या नहीं हो उसे देखते हुए खराब पड़े चापानल व बोरिंग की मरम्मति कराने का भी निर्देश दिया गया है।

वाणिज्य संकाय के छात्र में है कमी....

इंटरमीडिएट परीक्षा में वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्राएं काफी कम संख्या में रजिस्ट्रेशन कराया है। जिले के मात्र 102 छात्र-छात्राओं ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है। शिक्षा विभाग का कहना है कि पाकुड़ में इंटर की परीक्षा में सबसे अधिक छात्र-छात्राओं की संख्या कला संकाय विषय का है। अब छात्रों को चाहिए कि तैयारी में जुट जाए।

मैट्रिक की परीक्षा इन केंद्रों में होगी...

मैट्रिक की परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से आरके हाई स्कूल पाकुड़िया का चयन किया गया है। इसी तरह यूपीजी बालिका हाई स्कूल पाकुड़िया, यूपीजी हाई स्कूल चौकीसाल, आरके हाई स्कूल महेशपुर, एसटी हाई स्कूल हाथीमाड़ा, यूपीजी हाई स्कूल गड़बड़ी, प्रोजेक्ट प्लस टू हाई स्कूल बड़कियारी, आरके हाई स्कूल अमड़ापाड़ा, कन्या मीडिल स्कूल अमड़ापाड़ा, आरके हाई स्कूल लिट्टीपाड़ा, यूपीजी हाई स्कूल करियोडीह, आरके प्लस टू स्कूल हिरणपुर, एसटी मारिया गोराट्टी गर्ल्स एमएस तोड़ाई, बालक मीडिल स्कूल हिरणपुर, राज प्लस टू हाई स्कूल पाकुड़, पॉलिटेक्निक कॉलेज पाकुड़, हरिणडांगा हाई स्कूल, जिदातो बालिका हाई स्कूल, केकेएम कॉलेज, मीडिल स्कूल धनुषपूजा व सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स पाकुड़ में परीक्षा लिया जाएगा।

इंटर मीडिएट के लिए इन विद्यालयों का हुआ चयन....

इंटर की परीक्षा को लेकर केकेएम कॉलेज पाकुड़ को चयन किया गया है। इसी तरह डिस्ट्रीक सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस पाकुड़, जिदातो गर्ल्स हाई स्कूल, हरिणडांगा हाई स्कूल, रानी ज्योतिर्मयी बालिका हाई स्कूल, मीडिल स्कूल धनुषपूजा, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स पाकुड़, पॉलिटेक्निक कॉलेज पाकुड़, एमएस हरिणडांगा पश्चिमी एवं आदर्श बिल्टू मीडिल स्कूल पाकुड़ में परीक्षा लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें