Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़पाकुड़Jharkhand Competitive Exam Authorities Conduct Hotel Inspections to Prevent Paper Leak

सीजीएल परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट, शहर के होटलों की हुई जांच

पाकुड़। प्रतिनिधि सीजीएल परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट, शहर के होटलों की हुई जांच सीजीएल परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट, शहर के होटलों की हुई जांच

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Thu, 19 Sep 2024 06:37 PM
share Share

पाकुड़। प्रतिनिधि झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गयी है। शहर के चार होटल में गुरुवार शाम को सिविल एसडीओ प्रवीण केरकेट्टा, एसडीपीओ दयानंद आजाद के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान होटल व लॉज में ठहरे व्यक्ति के होटल में रहने से संबंधित जानकारी भी लिया। इस दौरान सिविल एसडीपीओ ने बताया कि 21 एवं 22 सितंबर में जिला मुख्यालय स्थित 15 केंद्रों में झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा होगी। परीक्षा में किसी भी तरह का पेपर लीक होने का मामला सामने नहीं आए उसे लेकर शहर के मुख्य होटल, लॉजों में छापेमारी किया जा रहा है। छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा। अगर किसी भी व्यक्ति का कोई संदिग्ध गतिविधि होने की जानकारी मिलते ही होटल व लॉज संचालक द्वारा प्रशासन को जानकारी देंगे। इस दौरान टीम ने होटल आरके पैलेस, होटल मुस्कान, होटल रॉयल रेसीडेंसी व रॉयल पैलेस की जांच किया। प्रशासन के द्वारा होटल के रजिस्टर पंजी को भी खंगाला गया। साथ ही होटल मैनेजर के साथ दूर दराज से आने वाले व्यक्ति से मिलकर होटल में ठहने की जानकारी लिया। एसडीओ प्रवीण केरकेट्टा ने कहा कि परीक्षा होने तक शहर के सभी होटलों में प्रशासनिक पदाधिकारी नजर बनाए रखेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें