Hindi Newsझारखंड न्यूज़पाकुड़Jharkhand Assembly Elections Counting of Votes in Pakur District Scheduled for Saturday

प्रत्याशियों के किस्मत का आज खुलेगा पिटारा

झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन के दूसरे चरण का मतदान बुधवार को संपन्न हुआ। पाकुड़ जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों में पड़े वोटों की गिनती शनिवार को सुबह आठ बजे से शुरू होगी। कुल 40 प्रत्याशियों की किस्मत...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Sat, 23 Nov 2024 01:31 AM
share Share

पाकुड़। झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन के दूसरे चरण का मतदान बुधवार को संपन्न होने के बाद पाकुड़ जिले के तीनों विधाानसभा में पड़े वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके साथ ही पाकुड़ जिले के तीन विधानसभा के कुल 40 प्रत्याशियों के किस्मत का पिटारा भी खुल जाएगा। मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी। सुबह आठ बजे पहले पोस्टल बैलेट से प्राप्त मतों की गिनती शुरू होगी, साढ़े आठ बजे से ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। पाकुड़ जिले के तीन विधानसभा के लिए कुल 62 टेबल लगाए गए हैं। जिसमें लिट्टीपाड़ा विधानसभा के लिए 20 टेबल, पाकुड़ विधानसभा के लिए 22 टेबल तथा महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 20 टेबल बनाए गए हैं। जानकारी के अनुसार लिट्टीपाड़ा विस क्षेत्र के मतों की गिनती 14 राउंड में पूरी हो जाएगी। वहीं महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती 16 राउंड तथा पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती 20 राउंड में पूरी हो जाएगी। इस लिहाज से अगर देखा जाए तो सबसे पहले लिट्टीपाड़ा विस क्षेत्र में किसके सर ताज होगा यह पता चल जाएगा।

मतगणना को लेकर उपायुक्त पाकुड़ सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि मतगणना की सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। कर्मियों की ब्रीफिंग भी की जा चुकी है। सुबह साढ़े पांच बजे कर्मियों को रिपोर्ट करने को कहा गया है। मतगणना केंद्र पर कड़े सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं। इधर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि मतगणना के दिन किसी भी तरह की संभावित परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन तैयार है। जगह-जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्षों को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। र

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें