अब तक सबकी हो रही जीत-हार, सबको है 23 का इंतजार
- चाय दुकान व चौक-चौराहों पर चर्चा का बाजार गर्म... अब तक सबकी हो रही जीत-हार, सबको है 23 का इंतजार अब तक सबकी हो रही जीत-हार, सबको है 23 का इंतजार
पाकुड़/महेशपुर। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान का दौर 20 नवंबर को पाकुड़ जिले के तीनों विधानसभा सीट पर संपन्न होने के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आमलोगों के बीच हार-जीत की बहस छिड़ गई है। मतगणना के पहले हर प्रत्याशी के समर्थक जीत का दावा कर रहे हैं। पर सबको 23 नवंबर का इंतजार है। प्रत्याशियों की हार-जीत की चर्चा दुकानों, चौराहों, पान दुकानों तथा राह चलते सुनी जा रही है। साथ ही एक-दूसरे से फोन पर संपर्क कर, जानकारी लेने का सिलसिला भी जारी है। जहां तक पार्टी कार्यकर्ताओं का सवाल है तो कुछ अपने आप को चुनाव विशेषज्ञ की भांति आठ-दस लोगों की भीड़ जुटाकर अपनी बात मनवाने तथा अपना अनुभव एवं सोच का नजरिया दूसरों पर थोपने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे चुनाव विशेषज्ञों का अपना-अपना गणित है और वे एक जगह बैठे-बैठे पार्टी प्रत्याशी की हार-जीत की गणना का परिणाम की घोषणा तक कर रहे हैं।
महेशपुर सीट पर अभी तक झामुमो, भाजपा के कुछ चुनिंदा लोग अपने-अपने प्रत्याशी की जीत का दावा ठोक रहे हैं। वहीं लिट्टीपाड़ा सीट पर भाजपा व झामुमो में कांटे की टक्कर बता रहे हैं। वहीं पाकुड़ सीट पर कोई कांग्रेस तो कोई आजसू को जीताता दिख रहा है। जबकि दूसरी तरफ कुछ लोगों को यह भी कहते सुना जा रहा है कि हार-जीत के परिणाम की भविष्यवाणी करने वाले ये लोग तो चुनाव के दिन घर पर ही बैठे रहे तो फिर चुनाव परिणाम की भविष्यवाणी कैसे कर रहे हैं। दूसरी तरफ पार्टी प्रत्याशियों से जानकारी लेने पर कि आप कैसा सोचते हैं, तो उनका छोटा सा जवाब होता है कि 'अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं। बहरहाल मतगणना 23 नवंबर को होगी। परिणाम का पता तो मतगणना पूरी होने के बाद ही चल पाएगा। परंतु तब तक ऐसे तथाकथित चुनाव विशेषज्ञों की चुनावी चर्चा जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।