Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsIsaf Bank Organizes Drawing Competition for Students at Open Sky Smart School

चित्रांकन प्रतियोगिता में 60 छात्रों ने लिया हिस्सा

पाकुड़। प्रतिनिधिचित्रांकन प्रतियोगिता में 60 छात्रों ने लिया हिस्साचित्रांकन प्रतियोगिता में 60 छात्रों ने लिया हिस्साचित्रांकन प्रतियोगिता में 60 छा

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Thu, 21 Nov 2024 11:47 PM
share Share
Follow Us on

पाकुड़। प्रतिनिधि ओपेन स्काई स्मार्ट स्कूल में इसाफ बैंक द्वारा चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 60 विद्यार्थी सम्मलित हुए। कार्यक्रम में इसाफ बैंक शाखा के ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर अजित कुमार गुप्ता, ब्रांच ऑफिसर अतुल कुमार ठाकुर एवं करण कुमार उपस्थित थे। मैनेजर अजित कुमार गुप्ता ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इसाफ बैंक बच्चों में प्रतिभा के विकास के लिए हमेशा इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते है। प्रतियोगिता में सम्मलित होने वाले सभी प्रतिभागियों को बैंक द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। प्रतिभागियों को प्रतियोगिता से संबंधित सभी सामग्रियां जैसे चार्ट पेपर, पेंसिल, इरेजर, शार्पनर, कलर आदि इसाफ बैंक की ओर से प्रदान किया गया।

प्रतियोगिता का आयोजन ए, बी, सी, डी चार समूहों में किया गया। प्रतियोगिया का थीम क्रमशः फ्रूट बकेट, विलेज लाइफ, स्कूल लाइफ, इंडियन हेरिटेज था। ग्रुप ए से क्रमशः नम्रता कुमारी, सादिक मोमिन एवं नेहा कुमारी ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप बी से क्रमशः आशी कुमारी, स्टेंसिला सोरेन एवं देबन्ना सिंह रॉय ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप डी से पवन मंडल, मेघा रानी एवं सत्यम कुमार ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी सफल प्रतिभागियों को इसाफ बैंक की ओर से पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में विद्यालय की कला शिक्षिका सुष्मिता मंडल, प्राणु प्रधान, ज्योत्स्ना भौमिक, सेजल खेतान झा आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सहयोग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें