बीपीआरओ ने किया पंचायत भवन का निरीक्षण
महेशपुर में पंचायत दिवस पर बीपीआरओ प्रसनजीत मंडल और सायेम अख्तर ने अभुवा और मानिकपुर पंचायत का निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायतों के कार्यों की समीक्षा की और मजदूरों को रोजगार देने के लिए समन्वय स्थापित...

महेशपुर। एसं पंचायत दिवस के अवसर पर गुरुवार को बीपीआरओ प्रसनजीत मंडल एवं सायेम अख्तर ने अभुवा एवं मानिकपुर पंचायत का निरीक्षण किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने पंचायत खुलने से लेकर कार्यों का अवलोकन किया। साथ ही भस्मक, डस्टबिन एवं हैंडवॉश की स्थिति को जाना। उन्होंने दोनों ही पंचायत के मुखिया एवं पंचायत कर्मियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए पंचायत में मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाने को कहा। उन्होंने आगे कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दें। निरीक्षण के दौरान प्रज्ञा केंद्र का भी निरीक्षण कर प्रज्ञा केंद्र संचालक से संबंधित कार्य को लेकर पूछताछ की गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।