प्रत्येक माह बैठक कर लोगों को योजना का दे लाभ
पाकुड़। प्रतिनिधिप्रत्येक माह बैठक कर लोगों को योजना का दे लाभप्रत्येक माह बैठक कर लोगों को योजना का दे लाभप्रत्येक माह बैठक कर लोगों को योजना का दे लाभ

सदर प्रखंड के रहसपुर पंचायत सचिवालय भवन का निरीक्षण मंगलवार को प्रखंड समन्वयक, पंचायत राज स्वशासन परिषद आनंद प्रकाश ने किया। इस दौरान उन्होंने हर माह बैठक करने का निर्देश मुखिया को दिया। ग्राम पंचायत विकास योजना हेतु तैयार वार्षिक कार्य योजना को वीएलई के माध्यम से पंचायत भवन से ही प्रविष्टि करने का सुनिश्चित करें। मुखिया एवं पंचायत सचिव अपना डीएससी अपने पास रखें एवं पंचायत भवन में अपनी उपस्थिति में योजनाओं में भुगतान करावें। साथ ही पंचायत सचिवालय सुदृढ़ीकरण योजना से पंचायत सचिवालय को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया। पंचायत सचिव पंचायत सचिवालय में नियमित रूप से बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज करें। पंचायत में क्रियान्वित योजनाओं के लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र को अविलंब जमा करने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।