अवैध रास्ते को प्रशासन ने कराया बंद
हिरणपुर में एसं सीओ मनोज कुमार और थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने शनिवार रात कई चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। चौड़ामोड़ चेकपोस्ट के पास अवैध परिवहन के रास्ते को जेसीबी से बंद कर दिया गया। अधिकारियों ने...
हिरणपुर। एसं सीओ मनोज कुमार व थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने शनिवार रात कई चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। इनमें चौड़ामोड़ चेकपोस्ट भी शामिल है। इस दौरान जांच कर सीओ ने कई दिशा निर्देश दिया। वहीं चौड़ामोड़ चेकपोस्ट के ठीक बगल से अवैध परिवहन के उद्देश्य से बनाये गए रास्ते को जेसीबी की मदद से अवरुद्ध कर दिया गया। इससे पहले भी कई बार निरीक्षण कर पदाधिकारियों ने इसे बंद किया था। परंतु न जाने आखिर कौन सी वजह है कि इस रास्ते को पुनः चालू कर दिया जाता है। ऐसे में कई सवाल खड़े हो रहे हैं। गौरतलब हो कि अवैध परिवहन पर रोक लगाने की ही उद्देश्य से चेकपोस्ट बनाये गए हैं। ऐसे में अगर ऐसी खबरें समाने आती है तो कहीं न कहीं चेकपोस्ट की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा होना लाजमी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।