आत्मा भवन में स्वामी विवेकानंद पुस्तकालय का शुभारंभ
हिरणपुर में युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन लिट्टीपाड़ा बीडीओ संजय कुमार और अन्य गणमान्य लोगों ने किया। पुस्तकालय का संचालन स्थानीय लोगों द्वारा किया जाएगा...
हिरणपुर। युवा दिवस के अवसर पर हिरणपुर युवा द्वारा लिट्टीपाड़ा अंचल क्षेत्र के डाक बंगला परिसर स्थित आत्मा भवन में स्वामी विवेकानंद पुस्तकालय का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन लिट्टीपाड़ा बीडीओ संजय कुमार, पूर्व मखिया जोगेश मुर्मू, शिक्षक मुकुंद महतो, अभिजीत दत्ता, अंनत साहा, जयंत दत्ता, सिबेन दे आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इस दौरान बीडीओ ने हिरणपुर युवा के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि पुस्तकालय का होना ऐतिहासिक है। हिरणपुर युवाओं ने एक पौधा लगाया गया है, जिसे सींचने का काम यहां के स्थानीय लोगों को करना है। इसके संचालन के लिए आम समिति से एक संचालन समिति का बनाना आवश्यक है। किसी भी पुस्तकालय के संचालन के लिए अनुशासन आवश्यक है। इसके लिए समय सारणी के अनुरूप कार्य होना चाहिए। पुस्तकालय में मोबाइल का सीमित उपयोग हो इसका ख्याल रखें। पुस्तकालय का वातावरण ऐसा होना चाहिए जिससे बच्चों को पढ़ने में सहजता हो। मालूम हो कि समाजसेवी चंदन भगत, पंचायत समिति सदस्य विकास कुमार दास व बापिन दत्ता आदि के सहयोग से पुस्तकालय बनाया गया है। जहां एक शांत एवं स्वच्छ वातावरण में बच्चों के पढ़ने व्यवस्था की गई है। मौके पर अजित यादव, रघु मंडल, मुकेश कुमार, चंदन दत्ता, राणा दे आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।