Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsInauguration of Renovated Statue of Subhas Chandra Bose in Hirapur on Parakram Diwas

सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के जीर्णोद्धार कार्य का हुआ उद्घाटन

हिरणपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर जीर्णोद्धार की गई प्रतिमा का उद्घाटन किया गया। उपायुक्त और एसपी समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में माल्यार्पण किया गया। निर्माण समिति के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Thu, 23 Jan 2025 04:18 PM
share Share
Follow Us on
सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के जीर्णोद्धार कार्य का हुआ उद्घाटन

हिरणपुर। एसं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर गुरुवार को जीर्णोद्धार की गई प्रतिमा का उद्घाटन सामिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से उपायुक्त मनीष कुमार, एसपी प्रभात कुमार सहित अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में फीता काटकर किया। ततपश्चात सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर बारी-बारी से माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। निर्माण सामिति के सदस्य रहे गौतम तिवारी, दिगंबर साहा, सहदेव साहा, गाजो साहा व अशोक दत्ता को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान गौतम तिवारी व दिगंबर साहा ने अपने संबोधन में प्रतिमा जीर्णोद्धार के लिए प्रशासन का आभार व्यक्त किया। वहीं हिरणपुर बाजार में जीर्णशीर्ण अवस्था में पड़े पुस्तकालय के निर्माण की दिशा में पहल का सुझाव दिया। साथ ही हिरणपुर का ऐतिहासिक हाट सुव्यवस्थित करने का भी आग्रह किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसी ने निर्माण सामिति के सदस्यों का आभार जताया और कहा कि इनकी सही सोंच के कारण इस चौक की परिकल्पना की गई है। इसे संवार कर रखना हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की ओर स्पष्ट निर्देश है कि सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से अच्छा कार्य पूरे जिले में करना है। इसी उद्देश्य से हम सभी आगे बढ़ रहे हैं। वहीं समिति के सदस्यों द्वारा दिये गए सुझाव पर आवश्यक पहल करने की बात कही।

एसपी ने सभी को पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सामिति के सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि इन्हीं की बदौलत विरासत को एक्टिव करने का हमें शौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ये चौक, शहर, दुकाने आपकी है, आप इसे कैसे अच्छा व साफ सुथरा रखेंगे ये आपकी जिम्मेदारी है, हमलोग यहां सेवक के रूप में कार्य करने आये हैं। आप आगे बढ़ काम करिए हमलोग 24 घंटे आपके साथ हैं। गौरतलब हो कि प्रतिमा के मूल स्वरूप को स्थायी रखते हुए इसका जीर्णोद्धार सीएसआर मद से किया गया था। मौके पर डीडीसी महेश कुमार संथालिया, एसडीओ साईमन मरांडी, हिरणपुर सीओ मनोज कुमार, बीडीओ टुडु दिलीप, लिट्टीपाड़ा बीडीओ संजय कुमार, थाना प्रभारी रंजन सिंह, झामुमो जिला संगठन प्रभारी अजीजुल इस्लाम, उपाध्यक्ष समद अली, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष इशहाक अंसारी, उप प्रमुख गनी मोमिन, मुसलुद्दीन अंसारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें