उड़ते धूलकण से राहगीर समेत दुकानदार परेशान
हिरणपुर। एसंउड़ते धूलकण से राहगीर समेत दुकानदार परेशानउड़ते धूलकण से राहगीर समेत दुकानदार परेशानउड़ते धूलकण से राहगीर समेत दुकानदार परेशानउड़ते धूलकण से र
हिरणपुर। बाजार स्थित मुख्य सड़क पर दिनभर वाहनों के आवागमन से उड़ते धूल के कारण हिरणपुर वासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मार्ग के दोनों ओर स्थित घरों व दुकानों में मौजूद लोगों को तो परेशानी होती ही है, साथ ही सड़क से आवागमन करने वालों लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य सड़क पर ही विद्यालय से लेकर बैंक ओर कई शो रूम से लेकर खाने-पीने के नाश्ते व होटल भी मौजूद हैं। जिस कारण लोग अपने दिनचर्या के काम के लिए न चाहते हुए भी धूल के चपेट में आने को विवश हैं। दुकानदारों व लोगों का साफ कहना है कि दिनभर सफाई करने के बाद भी खाने-पीने के सामग्रियों के साथ-साथ अन्य सामानों पर धूल जम जाती है। इन सड़क पर बसों के अलावा ट्रक और अन्य भारी वाहन भी गुजरते हैं। बावजूद सड़क पर जल छिड़काव नहीं की जाती है। हालांकि अब तक लोग सड़क पर नाली का गंदा पानी बहने से परेशान थे। जिसके समाधान के लिए दोनों छोर पर प्रशासन द्वारा नाली निर्माण का कार्य जारी है। लेकिन अब लोगों को धूलकण परेशान कर रही है। लोगों ने प्रशासन से नियमित जल छिड़काव की मांग की है।
धूल से छात्र-छात्राएं भी परेशान...
मुख्य सड़क से प्रतिदिन आने जाने वाले लोगों में उड़ते धूलकण के कारण न केवल एलर्जी की बीमारी का खतरा बढ़ने लगा है बल्कि आंखों की बीमारियों का भी डर सताने लगा है। इसी रास्ते में मौजूद स्कूल में स्कूली बच्चों का भी आना-जाना लगा रहता है, उन्हें भी धूलकण से परेशानी होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।