स्वास्थ्य कर्मियों का हड़ताल समाप्त होते ही अस्पताल में उमड़ी मरीजों का भीड़
-जिले भर में एक हजार से अधिक मरीजों का हुआ स्वास्थ जांच...स्वास्थ्य कर्मियों का हड़ताल समाप्त होते ही अस्पताल में उमड़ी मरीजों का भीड़स्वास्थ्य कर्मिय

स्वास्थ्य कर्मियों का हड़ताल खत्म होते ही मंगलवार को सदर अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों का स्वास्थ जांच किया जा रहा है। आम दिनों की तरह मरीज अस्पताल पहुंचकर ईलाज कराया। हालाकि दो दिन बाद ओपीडी चालू होने से मरीजों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिला। अस्पताल के मुख्यगेट के पास पंजीकरण काउंटर में मरीज पर्ची ले रहे थे, जबकि बगल के ही दवाखाना केंद्र में मरीज व उसके परिजन दवा ले रहे थे। सुबह आठ बजे ओपीडी खुलते ही मरीजों की भीड़ जुटने लगी। दोपहर तक सदर अस्पताल में विभिन्न बीमारी से ग्रासित 100 से अधिक मरीज पहुंचकर अपना ईलाज कराया। भीड़ अधिक होने से मरीज घंटों देर तक कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर ईलाज कराया। ओपीडी में मौजूद डॉ. आनंद ने बताया कि पूर्व की भाती आज से ओपीडी खुल गयी है। सभी स्वास्थ्य कर्मी अपने-अपने कार्यों में लग गए हैं। 100 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर दवाई दिया गया है। रविवार व सोमवार को ओपीडी बंद रहने के कारण मरीजों की संख्या बढ़ी हैं।
मारपीट की घटना को लेकर किया था हड़ताल....
जानकारी के अनुसार 15 फरवरी को लिट्टीपाड़ा के झेनागड़िया गांव में फाइलेरिया उन्मूलन की दवा बच्चों को खिलाए जाने को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट किया था। मारपीट की घटना को लेकर प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने हड़ताल पर चले गए थे। जिससे मरीजों का ईलाज नहीं हो पा रहा था। प्रशासन मामले को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को प्रशासनिक पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुए विवाद का समाधान किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।