शिविर लगाकर छात्रों की स्वास्थ्य जांच की गई
पाकुड़ में अमड़ापाड़ा प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। छात्रों की स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें...
पाकुड़। प्रतिनिधि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत अमड़ापाड़ा प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान छात्रों का स्वास्थ्य जांच किया गया। उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर लगाए गए इस स्वास्थ्य जांच शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमड़ापाड़ा के मेडिकल टीम ने विद्यालय के छात्रों का स्वास्थ्य जांच के उपरांत उन्हें खान-पान समेत कई आवश्यक सलाह देने के बाद निःशुल्क दवा दिया। साथ ही एनीमिया मुक्त भारत के तहत यहां सभी छात्रों की हीमोग्लोबिन की जांच की गई। एनीमिया के लक्षण पाए जाने पर छात्रों को आयरन की गोली एवं सिरप उपलब्ध कराया गया। इसके अलावा छात्रों के बीच कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सभी छात्रों को पोष्टिक आहार के बारे में जानकारी एवं नशा से बचाव को लेकर जागरूक किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।