Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsGovernment Meeting on Agricultural Schemes PM-Kisan and PM-Kusum Plans Discussed

केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की दी गयी जानकारी

पाकुड़। प्रतिनिधिप्रखंड सभागार कक्ष में शुक्रवार को बीडीओ समीर अल्फ्रेंड मुर्मू, सीओ भागीरथ महतो ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Fri, 6 Dec 2024 07:27 PM
share Share
Follow Us on

पाकुड़। प्रतिनिधि प्रखंड सभागार कक्ष में शुक्रवार को बीडीओ समीर अल्फ्रेंड मुर्मू, सीओ भागीरथ महतो ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को लेकर बैठक किया। बैठक के दौरान धान अधिप्राप्ति, पीएम-किसान योजना, पीएम कुसुम योजना के बारे में कर्मियों को जानकारी दिया गया है। बीडीओ ने बताया कि धान अधिप्राप्ति को लेकर किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। प्रखंड में जितने भी कृषक मित्र है वो किसानों का जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराए, ताकि 15 दिस्म्बर से चिन्हित किए लैम्प्स का चिन्हित कर लिया है। प्रखंड क्षेत्र के चेगाडांगा, सीतापहाड़ी, मदनमोहनपुर, कालीदासपुर, पृथ्वीनगर, रामचंद्रपुर लैम्पस को चिन्हित किया गया है। इन लैम्प्स के माध्यम से 2300 रूपया के दर पर किसान से धान की खरीदारी किया जाएगा। साथ ही किसानों को प्रति क्विंटल 100 रूपया बोनस के रूप में दिया जाएगा। सभी कृषक मित्रों को अपने-अपने क्षेत्र से कम से कम 100 किसानों का रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही।

सीओ ने बताया कि जिन किसानों का अबतक पीएम किसान नहीं हुआ है। वैसे किसान अपना-अपना पीएम किसान का रजिस्ट्रेशन प्रज्ञा केंद्र में जाकर कराए ताकि किसानों को उसका लाभ मिल सके। वहीं प्रखंड कृषी पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को सोलर पम्प सेट दिया जाएगा। किसान दो, तीन व पांच एचपी का पम्प सेट ले सकते है। उन्होंने कहा कि यह लाभ वैसे किसानों को मिलेगा जिसके पास सिंचाई कूप, तालाब, डीप बोरिंग होना जरूरी है। मौके पर सीआई सिवाशिस, बीटीएम शमीम अंसारी, वतन कुमार के अलावे अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें