मुख्य डाकघर में अचानक लगी आग, काम प्रभावित
पाकुड़ में मुख्य डाकघर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से कई कीमती सामान जलकर राख हो गए। स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। आग पर काबू पाने में आधा घंटा लगा, लेकिन कई महत्वपूर्ण...

पाकुड़, प्रतिनिधि। अचानक शॉर्ट सर्किट से मुख्य डाकघर में शनिवार अहले सुबह आग लग गयी। आग लगने से डाकघर में रखे कई कीमती सामान जलकर राख हो गया है। सामान जल जाने से शनिवार को दिनभर कार्य प्रभावित रहा। घटना नगर थाना क्षेत्र की है। डाकघर के बगल से गुजरी सड़क से होकर लोग अहले सुबह आवागमन कर रहे थे, इसी दौरान लोगों ने देखा कि डाकघर के अंदर से धुंआ निकल रहा है। लोगों को पहले कुछ समझ में नहीं आया। देखते ही देखते भयानक आग का रूप लेता देख स्थानीय लोग इसकी जानकारी फायर बिग्रेड व डाकघर के पदाधिकारियों को दिया।
सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचकर बिजली कनेक्शन को काटते हुए पानी का छिड़काव करने लगा। पानी का छिड़काव करने के आधा घंटे के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन डाकघर में रखे कई कीमती सामान जलकर राख गया है। आग की खबर सुनते ही उप डाकपाल अनत कुमार दास मौके पर पहुंचकर आग लगने की जानकारी लिया। उप डाकपाल ने बताया कि शुक्रवार को सभी कर्मी देर शाम तक काम खत्म होने के बाद कार्यालय को बंद कर दिए थे। अहले सुबह स्थानीय लोगों ने फोनकर जानकारी देते हुए बताया कि डाकघर में आग लग गया है। आग लगने की जानकारी मिलते ही कार्यालय पहुंचे। कार्यालय में आग लगने से कंप्यूटर, सर्वर, प्रिंटर, स्कैनर, टेबल, कुर्सी, इनवर्टर, बिजली के तार सहित अन्य सामान जलकर राख गया है। आग के चपेट में कई महत्वपूर्ण सामान भी जल गया है, जबकि समय पर फायर बिग्रेड आने से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बच गया है। उन्होंने बताया कि आग की जांच के लिए दुमका से अधिकारी आकर उसकी जांच करेंगे। डाकघर में आग लगने से काफी नुकसान हुआ है जिस कारण कार्य फिलहाल बाधित रहेगा। इधर अग्निशमन के पदाधिकारी रमेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने की घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हो सकती है। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है, विभाग के पदाधिकारी को आग से हुई नुकसान के बारे में जानकारी देने की बात कही गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।